Pages

Sunday, November 3, 2024

इलेक्ट्रानिक दुकान में भड़की आग, 15 लाख का नुकसान

थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई अग्निकांड की घटना

अग्निकांड के दौरान उप जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे

जसपुरा, के एस दुबे । थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब कहीं आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार का कहना है कि उसे 15 लाख रुपये की क्षति हुई है। अग्निकांड के दौरान उप जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कस्बे के रामप्रसाद द्विवेदी के पुत्र योगेन्द्र द्विवेदी अपने घर में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान किए था। शुक्रवार सुबह उसने अपनी दुकान खोली थी। लगभग 11 बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। पहले धुआं फिर आग का गोला दिखने पर दुकानदार व आस पास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। आसपास के लोगों ने तत्काल ही पास में लगे बिजली के खंभे से बिजली का कनेक्शन काट कर किसी तरह से आग में काबू पाने का प्रयास किया। जब काफी हो

जसपुरा में आग से धू-धूकर जलती इलेक्ट्रानिक दुकान

हल्ला होने लगा तब कही जाकर थाना प्रभारी मोनी निषाद हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं। वहीं घटना के लगभग 2 घंटे बाद मुख्यालय से फायर बिग्रेड एक गाड़ी पहुंची। लेकिन तब तक दुकानदार सहित कस्बे के सैकड़ो लोगों ने आग में काबू पा लिया था। वहीं जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड के आने के बाद तहसील से एसडीएम शशिभूषण मिश्रा व नायब तहसीलदार मुस्तकीन पहुंचे। उसके बाद फायर बिग्रेड की दूसरी गाड़ी पहुंची। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगने से उसका 15 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। वहीं घर में ही दुकान होने से आग के कारण घर में रखा हुआ काफी सामान भी जल गया है।


No comments:

Post a Comment