Pages

Sunday, November 3, 2024

आतिशबाजी की चिंगारी ने जला दीं सात दुकानें

सबसे पहले रेडीमेड कपड़ों की दुकान को चपेट में लिया

दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब बुझ सकी आग

बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के कमासिन रोड रामबक्स तालाब के पास दीपावली की रात आतिशबाजी मे रेडीमेड की दुकान मे आग लगने से आस पास की सात दुकानें धू-धूकर जलने लगी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी गई। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपये की सामग्री राख के ढेर में बदल गई। कस्बे के कमासिन रोड राम बक्स तालाब के समीप दीपावली की रात आतिशबाजी की चिंगारी ने लाखों का नुकसान कर दिया। चिगारी से रोशनी गारमेट्स साडी सेन्टर के चन्द्रकान्त निवासी भदेहदू की दुकान के आग में लग गई। आधा दर्जन दुकानों को और अपनी चपेट में ले लिया। धू-धूकर जलती दुकानें देखकर अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने

दीपावली की रात को धू-धूकर जलतीं दुकानें और मौजूद लोग

मोबाइल के जरिए एसडीएम नमन मेहता सीओ सौरभ सिंह, कोतवाली प्रभारी बलराम सिह को सूचना दी। अधिकारियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। रोशनी गारमेन्ट् साडी सेन्टर के चन्द्रकान्त निवासी भदेहदू की पूरी दुकान जल कर राख हो गयी। अग्निकांड में 18 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इसी तरह जूली फुटवियर के संजय गुप्ता निवासी हरदौली की जूते चप्पल के पूरे सामान जल कर खाक हो गया, जिसमे लगभग 15 लाख रुपये का नुक़सान हुआ और काव्या गारमेट्स अवधेश गुप्ता का 5 लाख का नुकसान हुआ। महेश गुप्ता रेडीमेड कपड़े मे एक लाख रुपये का नुक़सान हुआ है और लवकुश सोनी की बर्तन की दुकान का भी काफी नुकसान हुआ। स्टार मोबाइल सैलून की दुकान में भी नुकसान बताया गया। अग्निकांड की सूचना पाकर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, मंडल अध्यक्ष सौरभ शिवहरे, सपा विधायक विशंभर सिंह यादव, व्यापारी नेता सुधीर अग्रहरि, पूर्व राज्यमंत्री शिवशंकर पटेल ने पहुंचकर पीडितो को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।


No comments:

Post a Comment