Pages

Thursday, November 7, 2024

39.94 क्विंटल प्रति हेक्टयर धान की पैदावार : डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम की मौजूदगी में कर्वी ब्लाक के बनकट गांव में धान क्राफ्ट कटिंग हुई। गुरुवार को डीएम ने खेल मालिक केशव प्रसाद पुत्र रामनिहोर के गाटा संख्या 257 में 10 गुणे 3 त्रिभुजाकार रकबा 0.0043 हेक्टर में 17-18 धान की क्रॉप कटिंग कराई। इसमें 17 किलो तीन सौ ग्राम धान निकला। इस प्रकार जिले में प्रति हेक्टेयर 39.94 क्विंटल उत्पादन आंकी गई है। डीएम ने मौजूद

धान की कटिंग कराते डीएम। 

प्रधान से गत वर्षो में धान उत्पादन के बारे में जानकारी ली। प्रधान ने बताया कि उत्पादन का स्तर समान था। इस मौके पर तहसीलदार वाचस्पति सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार, कानूनगो सुधीर सिंह, लेखपाल महेंद्र सिंह, प्रधान श्रीमती सोना देवी समेत गांव के लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment