Pages

Thursday, November 7, 2024

छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पढाया पाठ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । यातायात माह नवंबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस ने स्काउट गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। गुरुवार को एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने स्काउट गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर प्राचार्य डॉ बीके चौधरी, इंचार्ज रेंजर डॉ बंशगोपाल, जिला सचिव सुरेश प्रसाद की मौजूदगी में गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्टाफ, छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, संकेत सिग्नल, ओवर स्पीडिंग न करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व तीन सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन चलाते

छात्रों को जागरूक करते टीएसआई।

समय सीट बेल्ट का प्रयोग, सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट/खतरनाक ड्राइविंग न करने, हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, लेन ड्राइविंग व अत्यधिक तेज हार्न का प्रयोग न करने, वाहन चलाते मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, कोहरा के समय फोग लाइट का प्रयोग करने, गलत तरीके से ओवर टेकिंग न करने, दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करने के साथ-साथ सड़क हादसों में कमी लाने को बताया। इस मौके पर यातायात सिपाही अजय कुमार व सिपाही जागेश्वर समेत स्काउट गाइड के बच्चे मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment