Pages

Thursday, November 7, 2024

प्रोफेशनल टीचर प्रीमियर लीग सीजन-5 शुरू

उद्घाटन मैच के दिन मां संकटा व स्पार्टन इलेवन टीम ने मारी बाजी

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । टीपीएल के मुख्य आयोजक पंकज पासवान व हिमांशु कैथल ने बताया कि प्रोफेशनल टीचर प्रीमियर लीग सीजन-5 शुरू हो गया है। पहले मैच आरआर एवलेवन और मां संकटा के बीच खेला गया। जिसमें आरआर एवलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 103 रन बना पाई। जिसका पीछा करते हुए मां संकटा टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया जिसके मैन ऑफ़ द मैच देवेंद्र श्रीवास्तव बने।

पहले दिन मैच में भाग लेती टीमें।

दूसरा मैच मास्टर 11 व स्पार्टन 11 के बीच खेला गया। जिसमें मास्टर 11 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन पर ऑल आउट हो गई जिसका पीछा करते हुए स्पार्टन 11 ने दो विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हिमांशु कैथल बने जिन्होंने 35 गेंद में 50 रन की पारी खेली। मुख्य अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment