Pages

Thursday, November 7, 2024

कायाकल्प योजना से बदलेगी परिषदीय विद्यालयों की सूरत : बीडीओ

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । बहुआ ब्लाक कार्यालय में गुरुवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलेगी। इस योजना में छूटे सभी 127 विद्यालयों को चमकाने की योजना है। इससे परिषदीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों का आकर्षण बढ़ेगा। पहले की तुलना में बच्चों की संख्या में भी इजाफा होगा। ग्राम पंचायतों के सहयोग से कायाकल्प योजना के तहत बहुआ ब्लाक के चिह्नित 127 प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कमरों में टाइल्स लगाने, विकलांग शौचालय, रंगरोगन करवाए जाने के साथ ही परिसर को सुंदर और आकर्षक बनाने का कार्य

बैठक में भाग लेते बीडीओ व अन्य।

किया जाएगा। शुद्ध पानी के लिए आरओ लगाने के साथ ही बैठने के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी। बहुआ ब्लाक के चिह्नित 127 विद्यालयों पर कार्य आरंभ करवाने के लिए जल्द से जल्द निर्देश दिए। एडीओ पंचायत विष्णु वर्मा ने कहा कि विद्यालयों के भवनों की दशा सुधार होने से बच्चों की संख्या भी बढ़ने लगी है। प्रधान व सचिवों को सात दिन के अंदर सभी शौचालयों को निर्माण का अल्टीमेटम दिया गया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी हौसिला प्रसाद, सचिव अश्वनी मौर्या, सत्येन्द्र कुमार, राघवेंद्र प्रसाद, बलराम शर्मा, नीरज सिंह, राघवेंद्र सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर आशीष तिवारी, बवांरा प्रधान प्रतिनिधि शिवम सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment