Pages

Monday, November 4, 2024

88 लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्या के नेतृत्व एवं जिला प्रभारी एवं प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार की उपस्थिति में प्रादेशिक सदस्यता अभियान शाम पांच बजे तक चलाया गया। इस दौरान कुल 88 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

सदस्यता अभियान चलाते आप के पदाधिकारी।

उपस्थित लोगों को दिल्ली, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया। लोगों को पार्टी के साथ सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। इस सदस्यता अभियान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम किशोर विश्वकर्मा, जिला महासचिव मनोज पाल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महिला विंग जिला महासचिव माया गौतम, जिला उपाध्यक्ष आगम सिंह, जिला उपाध्यक्ष राहुल द्विवेदी, कमलाकांत मौर्य आदि अन्य आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमूल्य योगदान एवं सहयोग दिया।


No comments:

Post a Comment