Pages

Monday, November 4, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण : डीएम

सदर में पंजीकृत हुईं 53 शिकायतें, दो का हुआ निस्तारण

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । जन समस्याओं के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर के सभागार में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या को देखा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाता है उसकी आख्या से शिकायतकर्ता को अवगत भी करायें। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों, प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्धारित समय सीमा के अंदर त्वरित निस्तारण शासन की मंशा के

सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद सुनते डीएम रविन्द्र सिंह।

अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में कुल 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए उसके सापेक्ष दो शिकायतों का उपस्थित अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को शासन के मंशा के अनुरूप समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रदीप रमन, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित नायब तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment