Pages

Wednesday, November 6, 2024

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा महर्षि मार्कण्डेय आश्रम टीनशेड निर्माण

सांसद निधि से हो रहा निर्माण

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विकास खंड मानिकपुर के अमचुर नेरुआ गांव में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महर्षि मार्कण्डेय आश्रम में सांसद निधि से बन रहा टीनशेड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। निर्माण कार्य में जमकर अनियमितताएं की जा रही हैं। इस कार्य में लोकल मैटेरियल और रद्दी ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही नाममात्र सीमेंट के मिश्रण से टीनशेड का निर्माण कराया जा रहा है। मारकुंडी गांव से करीब तीन किमी दूर स्थित मार्कण्डेय आश्रम में सांसद निधि से लगभग पांच लाख की लागत से टीनशेड का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, पास के नाले से तुड़वा कर क्रेशर डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। इस निर्माण में अवैध तरीके से ग्राम समाज की मिट्टी भी ढुलाई की जा रही है,

घटिया सामग्री बन रहा टीनशेड।

जबकि मौरंग से पुराई कराई जानी चाहिए। टीनशेड के लिए तैयार किए जा रहे पिलरों की पानी से तराई नहीं होने के कारण उनमें मजबूती नहीं रहेगी। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। मार्कण्डेय आश्रम क्षेत्र एक प्रमुख आस्था का केंद्र है, और यहाँ हो रहे घटिया निर्माण के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। क्षेत्र के निवासियों ने अधिकारियों से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के घटिया निर्माण से न केवल आश्रम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस निर्माण कार्य में शामिल सभी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि लोगों की आस्था के इस प्रमुख केंद्र को बचाया जा सके।


No comments:

Post a Comment