Pages

Wednesday, November 6, 2024

नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बरगढ़ थाना क्षेत्र में हुए एक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 26 अक्टूबर 2024 को एक युवती, जो जंगल के रास्ते से अस्पताल जा रही थी, उसे कुछ अज्ञात लोग मोटरबाइक से रोककर उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गए थे। घटना के बाद युवती के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को सुलझाने को पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर पांच टीमों का गठन किया गया। पुलिस की जांच में आरोपी शुभम मिश्रा उर्फ सुग्गा पुत्र कमलेश कुमार बिहरिया थाना

 जानकारी देते एसपी।

शंकरगढ जिला प्रयागराज को बुधवार की सुबह साढे पांच बजे अरवारी मोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पहले भी कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। घटना में इस्तेमाल की गई मोटरबाइक व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा। पूंछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। बताया कि उसने युवती को डराने के लिए झूंठे फोन भी किए थे। इस सफलता के लिए पुलिस अधिकारियों की सराहना की गई है। जिससे समाज में न्याय व सुरक्षा का संदेश गया है।


No comments:

Post a Comment