दिलीप सैनी हत्याकाण्ड के विरोध में सड़क पर उतरे जिले के पत्रकार - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, November 2, 2024

demo-image

दिलीप सैनी हत्याकाण्ड के विरोध में सड़क पर उतरे जिले के पत्रकार

विभिन्न पत्रकार संगठनों के आवाहन पर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, मांगा एक करोड़ का मुआवजा, 

हत्याकाण्ड की सीबीसीआईडी से जांच व सीओ, कोतवाली पुलिस पर भी कार्यवाही की मांग 

फतेहपुर, संवाददाता । राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की पिछले दिनों हुईं निर्दयतापूर्वक हत्या के विरोध में शनिवार को जिले भर के पत्रकारों ने विभिन्न पत्रकार संगठनों के बैनर तले संयुक्त रूप से विशाल पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को सौंपकर सैनी हत्याकांड की गंभीरता से निष्पक्ष जांच कराने, अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी एवं उचित मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग की गई।

1
दिलीप सैनी हत्याकाण्ड के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन करते जिले के पत्रकार।

उल्लेखनीय है कि विगत 30/31 अक्टूबर की मध्य रात्रि के क़रीब स्थानीय पत्रकार दिलीप सैनी की भिटौरा रोड़ स्थित एक यार्ड में उस समय निर्दयतापूर्वक चापड़, चाकुओं से गोदकर व गोली मारकर वीभत्स ढ़ंग से हत्या कर दी गई थी, जिसकी नामजद एफआईआर भी दर्ज़ हो गई थी किन्तु घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों की अब तक गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है जिससे पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकारों को आशंका है कि जिस तरह दिलीप सैनी की हत्या की गई है, आगे भी ऐसी घटनाओं की संभावना के चलते पत्रकार समुदाय काफ़ी आहत एवं भयभीत हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह ग्यारह बजे ज़िले भर के पत्रकार नवीन मार्केट में एकत्रित हुए। उसके बाद पत्रकार दिलीप सैनी को न्याय दो, वी वांट जस्टिस, दिलीप सैनी के हत्यारों को फांसी दो-फांसी दो... आदि गर्मजोशी से नारे लगाते हुए सैकड़ों पत्रकार फतेहपुर प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह, ज़िला पत्रकार एसो०/संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरियां, ज़िला पत्रकार संघ (पंजी.) शैलेन्द्र शरन सिम्पल, प्रेस क्लब ऑफ यूपी के अध्यक्ष मो. शमशाद, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमुद तिवारी आदि की अगुवाई में पैदल मार्च निकाला जो पत्थरकटा चौराहा, सिविल लाइन्स, पटेल नगर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जमकर नारेबाज़ी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बाद में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी पत्रकारों के साथ ज़िलाधिकारी रविन्द्र सिंह, अपर ज़िलाधिकारी डा० अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, उप ज़िलाधिकारी प्रदीप कुमार रमन, उप पुलिस अधीक्षक सुनील दुबे आदि अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जहां पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें उपरोक्त घटना की सीबीसीआईडी से जांच कराने, घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने, दिलीप सैनी के परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने, उनके छोटी भाई को सरकारी नौकरी और परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने समेत इस घटना में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पुलिस की भूमिका की जांच कराने, घटना वाले दिन शहर के शांतीनगर स्थित संबंधित अस्पताल में दो-दो बार हुईं घटना और स्थानीय कोतवाली पुलिस के पहुंचने एवं कोई कार्यवाही न किए जाने की जांच कराने, सीओ सिटी सुशील दुबे समेत दोषी पुलिस जनों को निलंबित करने और सूबे में पत्रकार सुरक्षा गारंटी कानून लागू किए जाने की पुरजोर मांग की गई। ज़िलाधिकारी ने पत्रकारों को उचित कार्यवाही और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। पत्रकारों ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि एक सप्ताह में घटना का सही ढ़ंग से खुलासा और सभी मुख्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी न होने पर पत्रकार प्रभावी ढ़ंग से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *