बीमारी से तंग आकर किसान ने गोली मारकर दे दी जान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 12, 2025

बीमारी से तंग आकर किसान ने गोली मारकर दे दी जान

सिधाव गांव में दिल दहला देने वाली घटना, परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर, मो. शमशाद । लंबे समय से चली आ रही गंभीर बीमारी से परेशान होकर ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव निवासी एक 70 वर्षीय किसान सरनाम सिंह पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह ने शुक्रवार की सुबह अपने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की तेज आवाज सुनते ही घर वाले और पड़ोसी दौड़े आए लेकिन तब तक सरनाम सिंह ने दम तोड़ दिया था। परिजनों ने बताया कि सरनाम सिंह पिछले कई वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इलाज के लिए परिवार ने लाखों रुपए खर्च कर दिए, लेकिन आराम नहीं मिला। आर्थिक तंगी व लगातार बढ़ती बीमारी ने उन्हें मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया था। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे वे

रोते-बिलखते मृतक के परिजन।

अपने कमरे में अकेले थे, तभी तमंचे की गोली चलने की आवाज आई। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो सरनाम सिंह खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे। सूचना मिलते ही ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सरनाम सिंह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और बच्चे बदहवास रोते-बिलखते नजर आए। गांव में मातम पसरा हुआ है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages