Pages

Wednesday, November 6, 2024

कार से पहुंचे युवक ने यमुना पुल से लगाई छलांग, लापता

घटना के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार 

एसडीआरएफ की टीम कर रही है रेस्क्यू, नहीं मिली सफलता 

बांदा, के एस दुबे । यमुना पुल पर कार खड़ी करने के बाद युवक ने नदी में छलांग लगा दिया। ग्रामीणो ने देखा तो पूर्व प्रधान को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान और पुलिस ने गोताखोता खोरो के माध्यम से उसकी तलाश करवाई लेकिन पता नही चला। नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझाया, तब कहीं जाकर एक घंटे बाद जाम खुल सका। देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव निवासी 24 वर्षीय शिवप्रताप सिंह उर्फ शिवम पुत्र राकेश सिंह बुधवार की सुबह करीब सात बजे अपनी कार से तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट यमुना पुल पहुंचा। प्रत्यक्ष दर्शियो का कहना है कि युवक पहले मोबाइल से किसी से

यमुना नदी में रेस्क्यू करती एसडीआरएफ टीम

बात करता रहा। इसके बाद उसने फोन को कार के अंदर रख दिया। यमुना पुल से नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने देखा तो पूर्व प्रधान बेंदा विवेक सिंह को सूचना दी। सूचना पाकर पूर्व प्रधान मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर और बांदा के भूरागढ़ से बुलाए गए गोताखोरों से युवक की तलाश करवाई। लेकिन युवक का पता नहीं चला। नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम लगा होने की वजह से वाहनों की दोनो ओर लंबी कतार लग गई। सदर तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाया, तब कहीं जाकर जाम खुल सका। इधर, एसडीआरएफ टीम ने यमुना नदी में युवक को बरामद करने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है। बुधवार की देर शाम तक युवक बरामद नहीं किया जा सका है। 


No comments:

Post a Comment