Pages

Wednesday, November 6, 2024

क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए गए मेडल

संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

जसपुरा, के एस दुबे । ब्लाक क्षेत्र के कानाखेड़ा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गई संकुल स्तरीय चंदवारा की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने विविध खेलकूदों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की और दमखम दिखाते हुए जीत दर्ज की। स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान तनगामऊ

कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते प्रतिभागी बच्चे।

जयकरन यादव ने किया। रैली की मेजमानी विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्याप छोटे बाबू प्रजापति ने किया। इस अवसर में इंद्रवीर सिंह, अरविन्द कुमार, संतोष पाल, राकेश शिवहरे, संजय, मोहम्मद यासीन, धर्मपाल, प्रियंका सोनवानी, दीक्षा पांडेय, भावना सिंह, अरुण कुमार साहू, शैलेन्द्र गुप्ता, केके गुप्ता, रमाशंकर मिश्रा, आशीष सिंह, अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने दमखम दिखाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया और मेडल जीता। 


No comments:

Post a Comment