Pages

Thursday, November 7, 2024

एसपी ने छठ पर्व पर रामघाट का किया भ्रमण

शांति-सुरक्षा को पैदल गश्त

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक ने छठ पर्व के मौके पर रामघाट, निर्मोही अखाडा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गुरुवार को एसपी अरुण कुमार सिंह ने छठ पर्व के मौके पर चौकी सीतापुर क्षेत्र रामघाट, निर्मोही अखाड़ा का पैदल भ्रमण कर घाटों पर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में कोई समस्या न उत्पन्न हो, के मद्देनजर चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देश दिये। 

 रामघाट का भ्रमण करते एसपी। 

इसी क्रम में शान्ति-सुरक्षा कायम रखने को थाना/चौकी प्रभारियों ने थाना/चौकी क्षेत्र के मिश्रित आबादी क्षेत्र व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया। पुलिस टीमों ने दुकानदारों, व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिया। पैदल गश्त दौरान पुलिस टीम ने शराब दुकान, दोपहिया व चारपहिया वाहन तथा संदिग्ध लोगों की जांच हुई। 


No comments:

Post a Comment