Pages

Thursday, November 7, 2024

प्रसव के मामले न करें रेफर : डीएम

डीएम ने सीएचसी पहाडी का किया निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी का निरीक्षण कर स्टाफ नर्स वार्ड, प्रसव कक्ष, एनबीएसयू वार्ड, अधीक्षक कक्ष, आयुष्मान वार्ड, ईसीआरपी 20 सैया कक्ष, बीपीएचयू सेंटर का निरीक्षण किया। गुरुवार को डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी के निरीक्षण दौरान मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी से स्टाफ नर्स के मौजूदगी बाबत जानकारी ली। कहा कि स्टाफ नर्स समय से ड्यूटी पर मौजूद रहें। प्रसव कक्ष के निरीक्षण में प्रति माह कितनी डिलीवरी की जानकारी ली। इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि ढाई सौ के आसपास प्रसव होते हैं। कहा कि कोई भी डिलीवरी के मामले रेफर न करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे एनबीएसयू वार्ड का निरीक्षण किया। निर्देश दिये कि मानक अनुसार

जांच करते डीएम। 

कमरे को वातानुकूलित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक ओर की दीवार टूटी है, उसकी मरम्मत मद से करायें। ईसीआरपी 20 सैया कक्ष में चल रहे आशा, एनम, सीएचओ को एमआर इमेनाईजेशन ट्रेनिंग का निरीक्षण किया। निर्देश दिये कि 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक जो छूटे बच्चे हैं, उनका वैक्सीनेशन करायें। क्षेत्रवार मोबाइल नंबर नोट करें। कैंपस में नवनिर्मित बीपीएचयू सेंटर देखा। निर्देश दिये कि मानक अनुसार निर्माण करायें। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यलय का निरीक्षण किया। उन्हांने मौजूद किसान से समस्या बाबत जानकारी ली। सहायक चकबंदी अधिकारी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य  चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह समेत संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment