चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय हाईस्कूल अशोह में मुख्यमंत्री की विशेष पहल कैरियर मेला का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिला नोडल पंख कैरियर श्रीमती कमला साहू व विशिष्ट तिथि प्रधान अशोह श्रीमती मंटो देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कैरियर मेले का शुभारंभ किया। शुक्रवार को बच्चों के तैयार पंख डायरी व विभिन्न चार्ट मॉडल का अतिथियों ने अवलोकन किया। सभी ने छात्रों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। बैंकिंग सेक्टर से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बैंक मैनेजर भूपेश सिंह ने बैंकिंग क्षेत्र में कैसे कैरियर बनायें। इस बारे में बच्चों को जानकारी दी। मेडिकल क्षेत्र से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी के डा सुधीर कुमार व डा कमल सिंह ने बच्चों को मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाने को जानकारी दी। पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता देवी ने बच्चों को फैशन डिजाइनिंग होम साइंस आदि में कैरियर को जानकरी दी। शिक्षक अनिल कुमार ने अपनी प्रतिभा को पहचान कर स्वयं से पसंदीदा क्षेत्र चुनने को कहा। कौन सी डिग्री हासिल करके किस क्षेत्र में जायें, जानकारी दी। शिक्षक प्रमोद कुमार पाल, रमेश कुमार वर्मा व मिथिलेश कुमार ने छात्रों को अपने पसंदीदा कैरियर बनाने को प्रेरित किया।
![]() |
| कैरियर मेले में पंख डायरी दिखाते छात्र। |
कक्षा नौ के छात्र व्योम व आनंद ने सर्वश्रेष्ठ डायरी बनाई। राखी, मोहिनी, नेहा आदि छात्राओं ने रंगोली बनाई। गुड़िया साहू ने फैशन डिजाइनिंग संबंधी पोस्टर बनाये। शाहिद व जितेंद्र ने सेना में अपने कैरियर को चुना। जिला नोडल कमला साहू ने शत-प्रतिशत छात्र- छात्राओं ने डायरी बनाने को लेकर प्रसन्नता जताई। बच्चों को बताया कि नौकरी के पीछे न भागकर खुद नौकर बनाना है। आईटीआई व पॉलिटेक्निक जैसे कोर्स कर आत्म निर्भर बनना है। जिला समन्वयक विवेक सिंह ने छात्रों व विद्यालय परिवार के शानदार मेले के आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद पाल ने किया। कार्यक्रम में देवकुमार, मुन्नीलाल, शिवप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment