चेकिंग के दौरान दांदौघाट में कमासिन पुलिस को मिली सफलता
बांदा, के एस दुबे । आपरेशन ईगल के तहत चेकिंग करते हुए कमासिन थाना पुलिस ने दांदौघाट के पास एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से साढ़े सात किलो सूखा गांजा बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया युवक गांजा की तस्करी करने का काम करता है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से ऑपरेशन ईगल चलाया जा रहा है जिसमें अब तक कई बड़ी कार्यवाही की गई है कमासिन पुलिस द्वारा अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर |
गुरुवार की रात को थाना कमासिन पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान ग्राम दादौंघाट किशनपुर पुल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले अभियुक्त रितिक सोनकर पुत्र सुरेश चन्द्र सोनकर निवासी मर्दनटोला थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 7.5 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा व अवैध सूखे गांजे के परिवहन में प्रयुक्त हिरो स्प्लैण्डर मोटरसाइकिल बरामद किया गया । पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कमासिन राजेश कुमार मौर्य, चौकी प्रभारी दांदौघाट नरेंद्र कुमार, कास्टेबल सत्येंद्र कुमार, दिलीप कुमार शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment