Pages

Sunday, November 3, 2024

जरूरत के मुताबिक वितरित की सामग्री, ग्रामीणों के चेहरे खिले

रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने चिलली गांव में किया सामग्री का वितरण

बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने रविवार को चिल्ली गांव के ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री का वितरण किया। कॉपी किताबें, जूते-चप्पल और कपड़े पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने सोसाइटी पदाधिकारियों के इस कार्य की सराहना की। कुलकुम्हारी गांव के प्रधान अरुण कुमार की अगुवाई में चिल्ली गांव में रोटी बैंक सोसाइटी ने रविवार को कैंप का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों को कपड़े, जूतू, चप्पल, किताबें, खिलौनों आदि का वितरण किया। रोटी बैंक की महिला अध्यक्ष फात्मा ने ग्राीमणों को उनके कानूनी अधिकारों

ग्रामीणों को कपड़ा और अन्य सामग्री वितरित करते सोसाइटी पदाधिकारी

ओर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। महिला महामंत्री रिया खान ने ग्रामीणों को संगठन के बारे में जानकारी दी। मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष और मोहम्मद इदरीश सचिव रोटी बैंक के ने सभी का आभार जताया। सामग्री मिलने के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। ग्रामीणों ने रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मोहम्मद शमीम, सुनील सक्सेना, मोहम्मद हामिद, इरफ़ान खान, अब्दुल शफ़ीक़, कल्लू, अलीमुददीन, सबीहा नूरानी, राबिया खान, अनम खान आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment