Pages

Sunday, November 3, 2024

साथी की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश, सुरक्षा की मांग

फतेहपुर में न्यूज एजेंसी के पत्रकार की हत्या के विरोध में सौपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने अपने पदाधिकारी और पत्रकार साथियों के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन चित्रकूटधाम मंडलायुक्त को सौंपा। पत्रकार साथी की हत्या से कलमकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में दीपावली के समय फतेहपुर में एक न्यूज़ एजेंसी के संवाददाता युवा पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी गई थी, जिसके विरोध में पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने अपने पदाधिकारी और पत्रकार साथियों के साथ मिलकर के ज्ञापन भेजा है, उन्होंने देश के प्रधान मंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजें गए ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि फतेहपुर में एक पत्रकार साथी की निर्मम हत्या कर दी गई, जो की बहुत ही निंदनीय है। इस तरह के मामले

मंडलायुक्त आवास में ज्ञापन देने आए जदयू पदाधिकारी व पत्रकार

लगातार देश व प्रदेश से सामने आते रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए, पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि वह अपने जान पर खेलकर लोगों की खबरो को उजागर करते हैं, तमाम दबंगों के खिलाफ खबरें चराते हैं ।इसके उनको जान का खतरा बना रहता है। इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु एक ठोस कदम उठाते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के दौरान जदयू महिला जिला अध्यक्ष निहारिका मंगल, जदयू जिला उपाध्यक्ष महिला सुशीला निषाद, प्रशांत मंगल जदयू जिला अध्यक्ष व्यावसायिक प्रकोष्ठ, जेडीयू नगर अध्यक्ष महिला मिथिला सोनी, मनीष मंगल उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष भगवान सिंह, कामता प्रसाद, जाफिर खान, शकील खान, पुष्पेंद्र दीक्षित और पत्रकार सुनील सक्सेना, पत्रकार राजकुमार, पूरन राय, नवीन कुमार मिश्र, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, श्रीकांत आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment