Pages

Tuesday, November 5, 2024

आप ने कोर्ट परिसर में चलाया सदस्यता अभियान

तमाम लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक सदस्यता अभियान के तहत मंगलवार को जिला कोर्ट परिसर में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्या के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। लोगों में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए काफी उत्साह देखा गया। सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रादेशिक सदस्यता

कोर्ट परिसर में सदस्यता अभियान चलाते आप के पदाधिकारी।

अभियान में जी-जान से जुट जाएं। अधिक से अधिक लोगों के बीच पार्टी की मंशा पहुंचाने का काम करें। साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों को गिनाने का काम करें जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ले सकें। इस मौके पर प्रांत उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां, प्रांत सचिव श्रीराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर विश्वकर्मा, महिला विंग जिला महासचिव माया गौतम, कमलाकांत मौर्य के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment