Pages

Tuesday, November 5, 2024

उत्सव के रूप में मनाया जाए जनपद का स्थापना दिवस

युवा विकास समिति ने ज्ञापन सौंप की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । जनपद की 199 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाए, इसके लिए युवा विकास समिति ने सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उत्सव के रूप में जनपद का स्थापना दिवस मनाया जाने की मांग किया। जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियो ने उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर ऐतिहासिक विरासतों के साथ-साथ पौराणिक स्थलों व शहीदी स्थलों में जनपद के 199 वें स्थापना दिवस 10 नवंबर को भव्य रूप

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी।

से मनाये जाने की मांग किया। जिससे आज की युवा पीढ़ी अपने जनपद की ऐतिहासिकता के बारे में जान सकें। समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि जनपद का स्थापना दिवस वृहद स्तर पर मनाया जाना जरूरी है। जिले की धरोहरो को संजोना चाहिए जिससे हम गर्व के साथ कह सकें कि हम फतेहपुर के हैं। इस मौके पर विकास श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, आफताब, सुशील त्रिवेदी, अजय उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment