Pages

Friday, November 1, 2024

बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौत

दोनों बाइकों पर सवार एक महिला समेत दो लोग जख्मी

थाना क्षेत्र के मूंगुस गांव के पास गुरुवार शाम हुई दुर्घटना

बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी थाना क्षेत्र के मूंगुस गांव के पास गुरुवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से दोनों बाइकों के चालक समेत चार लोग जख्मी हो गए। दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूंगुस गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। बाइक चालक सलमान (25) पुत्र इब्राहिम निवासी मर्दननाका शहर और थाना ललौली के सिधांव गांव निवासी

सड़क हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व ग्रामीण

आशुतोष उर्फ़ साहिल दुबे (26) पुत्र शिव प्रसाद (फतेहपुर) के अलावा स्वतंत्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी कुर्रा कनक थाना ललौली और तरन्नुम पत्नी शहीद निवासी ग्राम जमुआ थाना तिंदवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों बाइकों के चालक सलमान और आशुतोष की मौत हो गई थी। जबकि घायल स्वतंत्र और महिला तरन्नुम को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment