Pages

Friday, November 1, 2024

छिबांव सुपर किंग्स ने जीता मैच, अखिल रहे मैन आफ दा मैच

देहात प्रीमियर लीग का सातवां मैच

बांदा, के एस दुबे । देहात प्रीमियर लीग का सातवां मैच जय मां कारू देवी क्रिकेट टीम नरैनी और छिबांव सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टास छिबांव सुपर किंग्स टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों के मैच में पांच विकेट खोकर 246 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें बल्लेबाज सिम्मू ने 29 रन, पियूष ने 39 रन और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अखिल द्विवेदी ने 38 गेंदों में 133 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कीँ वहीं नरैनी की तरफ से गेंदबाज शिवम ठाकुर ने चार ओवर में तीन किवेट लिए और संगम ने एक विकेट लिया।

मैच के पूर्व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते अतिथि

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरैनी की टीम ने निर्धारित अपने 16 ओवर में 189 रन बनाए। नरैनी की नरैनी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज शैलेंद्र ने 26 गेंदों में 82 रन और उत्कर्ष ने 44 तथा सत्यम ने 28 रनों की मदद की। छिबांव की टीम से गेंदबाजी करते हुए पीयूष ने सर्वाधिक दो विकेट लिए और अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट ही लिया। मैन आफ द मैच छिबांव टीम के अखिल द्विवेदी रहे, उन्होंने 133 रन बनाकर एक विकेट लिया। मैच में अध्यक्ष चंदन शुक्ला, उपाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, सह कोषाध्यक्ष सफीक खान, सचिव लवलेश यादव, मुख्य अतिथि के रूप में रामबाबू त्रिपाठी प्रधान पिथौराबाद और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। महत्वपूर्ण मैच में कमेंटेटर अनीस मोहम्मद, आलोक शुक्ला, शैलेंद्र पांडेय, स्कोरर निखिल, हर्ष गोस्वामी और सौरभ चौरसिया रहे।


No comments:

Post a Comment