सिंधनकलां गांव स्थित गोशाला में पहुंचे पैलानी एसडीएम
बांदा, के एस दुबे । पैलानी क्षेत्र के सिंधनकलां गांव में गोवर्धन पर्व के मौके पर एसडीएम शशिभूषण मिश्र ने गोवंशों की आरती उतारी। तिलक करने के बाद उन्हें गुड़ खिलाया। इसके साथ ही गोशाला में गोवंशों के लिए चारा पानी ओर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि गोवंशों के संरक्षण में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये। पैलानी तहसील अंतर्गत सिंधनकला गांव में स्थित गौशाला में पहुंचे एसडीएम पैलानी ने
गोवंश को गुड़ खिलाते एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र |
गोवर्धन पर्व पर गोवंशों को माला पहनकर टीका लगाकर और आरती उतार कर गुड़ खिलाया। पशु आश्रय स्थल में घूमकर गोपालकों से सफाई व्यवस्था, चारा, पानी तथा चिकित्सा आदि की जानकारी हासिल की। कहा कि गोवंशों के संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि सिंधनकला गोशाला में चार सैकड़ा गोवंश संरक्षित हैं। नायब तहसीलदार जसपुरा वेदप्रकाश ने भी गोवंशों को माला पहनाया और आरती उतारी। इसके बाद गोवंशों को गुड़ खिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छेदीलाल वर्मा भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment