Pages

Sunday, November 10, 2024

कल डीएम को ज्ञापन सौंपेगी श्रीमाली महासभा

दिवंगत पत्रकार को न्याय दिलाने का होगा काम 

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की बैठक में संगठन मजबूती को लेकर जहां चर्चा की गई वहीं निर्णय लिया गया कि दिवंगत पत्रकार दिलीप सैनी को न्याय दिलाए जाने के लिए कल  जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्रीमाली महासभा की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ललित प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी से संगठन मजबूती में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या समाज

बैठक करते श्रीमाली महासभा के पदाधिकारी।

के लिए कलंक है। खुलेआम पत्रकार की हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होने कहा कि कल  संगठन की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों को कठोर सजा दिलाए जाने की मांग की जाएगी। उन्होने कहा कि समाज दिवंगत पत्रकार के परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर कामता प्रसाद श्रीमाली, विनोद श्रीमाली, शैलू प्रधान, धर्मराज सैनी, गुलाब चन्द्र श्रीमाली, रवीकरन श्रीमाली, रामचन्द्र सैनी, कुलदीप सैनी, संदीप सैनी, रामकरन सैनी, श्याम बाबू प्रधान, शंकर सैनी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment