सीएम के काफिले में घुसा आवारा पशु
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रहे थे। लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद वहां से डाक बंगला के लिए निकले। तभी एलआईसी तिराहे के पास आवारा पशु काफिले के बीच में आ गया। पशु आते ही काफिले को रोकना पड़ा। सीएम एक दिवसीय दौरे पर हैं। हेलीपैड से उतरने के बाद वे सीधे जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर गहरी चिंता जताई। गुरुवार को बैठक में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले राम पथ गमन व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की लिंक रोड परियोजनाओं पर चर्चा कर योजनाओं में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने चित्रकूट में वन रहे टेबल टॉप एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति पर
![]() |
| वृक्षारोपण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। |
भी अधिकारियों से सवाल-जवाब किए। साथ ही जिले में निर्माणाधीन पुलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होनी चाहिए, ताकि जनता को जल्द लाभ मिल सके। प्रदेश में बने चैथे टाइगर रिजर्व व यूपी के पहले स्काई ब्रिज के कामों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले इन प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र की छवि को और बेहतर किया जा सके। समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी डाक बंगला में एक घंटे का विश्राम करेंगे। इसके बाद वे मंदाकिनी नदी के रामघाट पहुंचकर मां मंदाकिनी की आरती में शामिल होने को निकले। सुरक्षा की दृष्टि से जिले भर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

No comments:
Post a Comment