Pages

Thursday, November 7, 2024

फसल चराने का विरोध करने पर चटकीं लाठियां, तीन घायल

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । गाजीपुर थाना क्षेत्र में धान की फसल चराने का विरोध करने पर गांव के ही दबंगो ने दबंगई दिखाते हुए लाठी डंडों व असलहा लहराते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। जिसमें एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने सीएचसी गाजीपुर में भर्ती कराया। हालात गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल।

गाजीपुर थाने के साखा गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी धान की फसल की कटाई हुई है और कुछ खेतों में फसल खड़ी है। जहां गांव के अखिलेश ने अपने मवेशियों को खेत में छोड़ दिया जिससे मवेशियों ने फसल को खाना और बर्बाद करना शुरू कर दिया। बेटे विजय बहादुर सिंह के मना करने पर अखिलेश ने राजेश और अपने परिवार के पांच लोगों को बुलाकर उसको लाठियों धारदार हथियार और असलहे की बट से पीटकर लहू लुहान कर दिया। बचाने गए योगेंद्र सिंह और उसके दोस्त को भी कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। आरोपी है कि थाने में शिकायत करने पर उल्टा पीड़ित पक्ष को बैठा लिया गया है। वहीं मामले पर थाना प्रभारी गाजीपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा कर मामले की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment