Pages

Thursday, November 7, 2024

औगासी रोड पर गौकशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल

अंधेरे का फायदा उठाकर एक गौकश फरार होने में सफल 

तमंचा-कारतूस के साथ एक गौवंश व उपकरण बरामद 

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । गाजीपुर व ललौली थाना पुलिस की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर औगासी रोड स्थित एक महुआ की बाग पहुंची। जहां गौकशों को चारो ओर से घेर लिया। पुलिस से घिरता देख गौकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक गौकश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा गौकश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके से तमंचा-कारतूस के अलावा एक गौवंश व उपकरण बरामद किए है। घायल का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि गुरूवार की भोर गाजीपुर व ललौली थाना पुलिस टीम गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकसकरन गांव के समीप चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि औगासी रोड पर महुआ

घायल गौकश को लेकर जाती पुलिस टीम।

की बाग में कुछ गौकश, गौकशी करने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बाग को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस को अपनी ओर आता देख एक गौकश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में हसीन पुत्र नसीम निवासी कसौड़ा सात आना कस्बा ललौली थाना ललौली घायल हो गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर गुलाम हैदर उर्फ मुन्ना पुत्र जिकरूउल्ला निवासी मो0 शेखान थाना व कस्बा ललौली भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक गौवंश के अलावा उपकरणों में एक कुल्हाडी, दो चापड़, चार छुरी, एक लकडी का ठिहा व दो बंडल काली पन्नी, 2200 रूपये नगद बरामद किए हैं। घायल गौकश का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया। एएसपी ने बताया कि फरार गौकश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में गाजीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक अरविंद मौर्य, सावन पटेल, हिमांशु सिंह, कांस्टेबल बाबी, मानवेंद्र, पंकज यादव, ललित मिश्रा, चंद्रशेखर, हेड कांस्टेबल वेद मणि ओझा के अलावा ललौली थानाध्यक्ष वृंदावन राय, उपनिरीक्षक सुमित, कांस्टेबल रामकुमार, कौशल, नितिन, शिव प्रताप शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment