Pages

Sunday, November 3, 2024

गुंडई के बल पर ढहा दिया आशियाना, न्याय की गुहार

20 वर्ष पूर्व पति ने दो बिस्वा जमीन खरीदकर बनवाया था घर

पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, बार-बार दुस्साहस कर रहे दबंग

बांदा, के एस दुबे । पति के द्वारा 20 वर्ष पूर्व खरीदी गई जमीन पर बनाए गए आशियाने को ढहा दिया गया। पीड़िता ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अफसोस की बात यह है कि अभी तक इस मामले की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हो सकी है। इसके चलते दबंगों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। पीड़िता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने और कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शहर के खाईंपार मोहल्ला निवासी लल्ली पत्नी स्व. रामरूप ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी। बताया था कि उसके पति ने 20 वर्ष पूर्व पीली कोठी निवासी एक परिवार से मौजा लड़ाका पुरवा गाटा संख्या 3100 में दो बिस्वा जमीन खरीदी थी। पति ने तीन कमरे बनवाते हुए गेट लगवा दिया था। इसी गाटा संख्या में कुछ अन्य

दबंगों द्वारा जेसीबी मशीन से नवाब टैंक खाईंपार में गिराया गया घर

लोगों ने भी जमीन खरीदी थी और अपने मकान भी बनवा लिए हैं। पीली कोठी निवासी एक परिवार के व्यक्ति ने न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट के यहां धारा 145 के तहत मुकदमा दायर किया था। पीड़िता समेत अन्य लोगों का मौके पर कब्जा होने की वजह से सभी लोगों के पक्ष में आदेश हो गया था। महिला ने बताया कि फैसला होने के बाद 19 अक्टॅबर की रात दबंग परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग उसके घर पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर घुस गए। घर में रखा गैस सिलेंडर समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली। इस मामले की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस और एसपी के साथ ही मुख्यमंत्री को भी भेजी गई। लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। रिपोर्ट न दर्ज होने और कार्रवाई न होने की वजह से दबंगों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। 30 अक्टूबर की दोपहर आधा दर्जन से अधिक लोग जेसीबी मशीन लेकर घर आए। घर में घुसकर उसकी विवाहित बेटी प्रीती के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर कर दिया। मौके पर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। दबंगों ने जेसीबी मशीन से उसका घर गिराना शुरू कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में भी दबंगों ने घर गिराया। महिला ने बताया कि दबंगों को रोकने की बजाय पुलिस उसकी बेटी को चौकी ले आई। लेकिन दबंगों द्वारा की जा रही मनमानी पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बेवा महिला लल्ली ने एसपी समेत आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने और उसे बेघर होने से बचाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment