Pages

Friday, December 13, 2024

कानपुर में बल्ले से हाथ दिखाएंगे अंडर-14 चयनित खिलाड़ी

अंडर-14 टीम में जिले से तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

बांदा, के एस दुबे । अंडर-14 टीम में जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह खिलाड़ी जल्द ही कानपुर रिपोर्ट करेंगे। वहां आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच में यह बल्लेबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बीसीए

शिवांस सिंह

पदाधिकारियों समेत लोगों ने तीनो खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 14 चयन प्रक्रिया में जाने के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई
लकी सिंह

है, जिसमें बांदा जिले के तीन खिलाड़ियों को स्थान मिला है।जिनके नाम शिवांश सिंह, कृष्णा सिंह और लकी सिंह हैं। यह जानकारी बीसीए के अध्यक्ष चंद्रमौली भारद्वाज ने दी। उक्त खिलाड़ियों को 15 दिसम्बर को कमला क्लब
कृष्णा सिंह

कानपुर में सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना है। बीसीए के सचिव वासिफ जमा खां सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मालूम हो कि बीसीए के प्रयासों से तीनो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए चयन किया है।


No comments:

Post a Comment