Pages

Friday, December 13, 2024

पचास साल पूरे होने पर सीमेंट कंपनी ने मनाया उत्सव

बांदा, के एस दुबे । शहर के एक मैरिज लान में आयोजित एक सीमेंट कंपनी के पचास वर्ष पूरे होने के उत्सव में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिली, वहीं कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी के शूरवीरों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया। शुक्रवार को जेके सीमेंट कंपनी के तत्वावधान में सीमेंट कंपनी के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर विजय उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में कंपनी के जोनल हेड सचिन वर्मा, स्टेट हेड सुदीप ओमर और

विजय उत्सव कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण।

रंजय कुमार ने कंपनी से जुड़े डीलरों और ठेकेदारों को सीमेंट की खूबियों से रूबरू कराया और कंपनी के पचास साल के लंबे सफर की पूरी जानकारी दी। विजय उत्सव के दौरान कलाकाराें ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समां बांध दी। वहीं बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट जनपदों के करीब चार सैकड़ा ठेकेदारों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर सुमित सोलंकी, आकाश गुप्ता, मार्केटिंग आफीसर सुशील कुमार द्विवेदी, मंजीत मिश्रा आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment