बीजेपी सरकार की आलोचना करने वालों के घर चलता बुलडोजर
इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने श्रद्धांजलि सभा में लिया हिस्सा
फतेहपुर, मो. शमशाद । भाजपा सरकार की आलोचना करने वालों के घर पर ही बुलडोजर चलता है। भाजपा ने उपचुनाव में जमकर धांधली की। जिसके चलते सपा को अपनी सीटे गंवानी पड़ी, लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। विचारों में भले ही अलग हों लेकिन इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। यह बात शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के पधारा गांव स्थित जेवीएस इंटर कालेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। समाजवादी पार्टी के नेता एवं लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह मखलू ने विद्यालय प्रांगण में अपने पिता स्व0 रामसजीवन सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होने स्व0 रामसजीवन सिंह के चित्र
स्व0 रामसजीवन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते शिवपाल सिंह यादव। |
पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी का कोई नेता सरकार की आलोचना करता है तो उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया जाता है। महाकुंभ पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि महाकुंभ हमारी सरकार में भी आयोजित हुआ था। यह एक पुराना पर्व है और संतों का मेला है, लेकिन बीजेपी सरकार में रहकर सिर्फ दिखावा करती है और असल में कोई काम नहीं करती। वन नेशन, वन इलेक्शन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वही मान्य होगा। कांग्रेस व सपा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हम विचारों में भले अलग हों, लेकिन इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। उपचुनावों को लेकर शिवपाल यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनावों में धांधली की और बेईमानी से जीत हासिल की। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। इससे पूर्व सपा नेत्री एवं महिला सभा की प्रदेश सचिव बीना पटेल के लच्छीखेड़ा आवास पहुंचकर तेरहवीं संस्कार में हिस्सा लिया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगनायक सिंह यादव, पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल, समरजीत सिंह, रामेश्वर दयाल दयालू, विपिन सिंह यादव, महेन्द्र बहादुर सिंह बच्चा, संतोष द्विवेदी, सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, कुश वर्मा, रामतीर्थ परमहंस, विकास सिंह, मुकुल परिहार, अमित मौर्या, मो. आजम खान, सऊद अहमद, गोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment