Pages

Friday, December 13, 2024

कड़ी सुरक्षा के बीच नूरी जामा मस्जिद में हुई जुमे नमाज

बुलडोजर की कार्रवाई के बाद पड़ा था पहला जुमा

फतेहपुर, मो. शमशाद । बुलडोजर कार्रवाई के बाद पहली बार कड़ी सुरक्षा के बीच नूरी जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई। माहौल बिगड़ने न पाए जिसको लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। हालांकि नमाजी शांतिपूर्वक ढंग से नमाज पढ़कर घरों को चले गए। बताते चलें कि ललौली कस्बा स्थित नूरी जामा मस्जिद समेत कई घर व मंदिर का कुछ हिस्सा अतिक्रमण की जद में आ रहा था। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सभी को नोटिस जारी किए गए थे। मस्जिद का जब अतिक्रमण नहीं हटा तो जिला प्रशासन ने इसे हटाने की ठान ली और कई थानों के

ललौली कस्बा स्थित नूरी जामा मस्जिद।

पुलिस फोर्स के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मस्जिद के हिस्से को हटाने का काम किया। मस्जिद का कुछ हिस्सा गिराए जाने की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई थी। बुलडोजर की कार्रवाई के बाद पड़े पहले जुमे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए। कई थानों का फोर्स कस्बे में तैनात किया गया। जिससे किसी तरह का विवाद उत्पन्न न होने पाए। जुमे की नमाज के समय नमाजी शांतिपूर्वक ढंग से मस्जिद पहुंचे और नमाज अदा करते वापस अपने घरों को चले गए। तब जाकर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। 


No comments:

Post a Comment