Pages

Wednesday, December 18, 2024

धौलपुर ने मैहर को 35 रन से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी व दीनदयाल शोध संस्थान ने नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2024 के पूल बी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान की धौलपुर ने गतवर्ष की उपविजेता मैहर की टीम को 35 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को मैच के मुख्य अतिथि प्राचार्य कामतानाथ हायर सेकेंडरी स्कूल केके बाजपेई व ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अभय वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ कराया। धौलपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष पांडे के 31 व विवेक के 22 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बनाये। मैहर के आकाश को तीन व रूणेंद्र को दो विकेट प्राप्त हुए। जवाब में मैहर की टीम के आकाश के 38 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के

टाॅस कराते मुख्य अतिथि।

बावजूद 16 ओवर दो गेंद में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। धौलपुर की ओर से वंश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैहर के चार खिलाड़ियों को आउट किया। आज के मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैच के अंपायर रोशन सेन, वेद प्रकाश मिश्रा, कमेंटेटर सर्वेश निगम, मनोज मिश्रा, स्कोरर शशि भूषण सिंह रहे। मैच दौरान उद्यमिता प्रभारी मनोज सैनी शैक्षणिक प्रभारी कालिका प्रसाद, सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच को सफल बनाने में रामेश्वर प्रजापति, रमाकांत कुशवाहा, सुनील दुबे, अंकुर यादव, मुकेश, दशरथ आदि का योगदान सराहनीय रहा। कल पूल बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार की बक्सर का मुकाबला उत्तर प्रदेश की कानपुर के बीच होगा।


No comments:

Post a Comment