Pages

Wednesday, December 18, 2024

पेट्रोमैक्स सिलेंडर फटने से ट्रक में लगी आग

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग राजापुर-कर्वी बाईपास तिराहा के पास अमेठी जिले से सीमेंट लेकर आया ट्रक राजापुर स्थित रिद्धि सिद्धि ट्रेडर्स में सीमेंट उतरना था। मजदूर न मिलने से वहीं पर रुककर ट्रक के अंदर पेट्रोमैक्स सिलेंडर से चालक व परिचालक खाना बनाने लगे। अचानक सिलेंडर फटने से ट्रक में आग लग गई। चालक-परिचालक किसी तरह जान बचाकर ट्रक से कूदे। बीती रात गाड़ी चालक इंद्रपाल पुत्र जमादार सिंह बीबीपुर जिला आजमगढ़ ने बताया कि परिचालक राहुल सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रताप संजोगपुर जिला गाजीपुर के साथ


अमेठी से सीमेंट लादकर राजापुर आये थे। मजदूर न मिलने से गाड़ी उतर नहीं पाई। पेट्रोमैक्स सिलेंडर से केबिन में खाना बना रहे थे कि अचानक सिलेंडर फट गया। फायर ब्रिगेड को फोन से सूचना दी तो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ट्रक मालिक को सूचित किया गया। थाना राजापुर को सूचना दी गई। ट्रक के केबिन में रखे छह हजार नकद व एक मोबाइल जलकर राख हो गये हैं। ट्रक में रखा सामान जल गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह मौके पर पहुंचकर चालक व परिचालक से घटना की जानकारी लेते हुए कार्रवाई की बात कही।


No comments:

Post a Comment