Pages

Thursday, December 12, 2024

साहब! हमारे खेतों से बालू कारोबारियों ने जबरन बनाया रास्ता

दबंग खदान संचाक असलहों के दम पर ग्रामीणों को करता भयभीत

किसानों ने जिलाधिकारी से की मामले की शिकायत, कार्रवाई की मांग

बांदा, के एस दुबे । बालू कारोबारियों की कारगुजारी किसानों पर भारी पड़ रही है। बालू खदान संचालक किसानों के खेतों से जबरन रास्ता बनाते हुए बालू भरे ट्रक निकाल रहे हैं। किसान अगर विरोध करते हैं तो बालू कारोबारियों के गुर्गे असलहे लेकर उन्हें धमकाते हैं। किसानों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि उनके खेत पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं, अगर यही हाल रहा तो एक दाना भी फसल नहीं उपजेगी और वह भूखों मरने की कगार पर पहुंच जाएंगे। देहात कोतवाली अन्तर्गत पथरी गांव में संचालित पथरी खदान खादर संख्या 3 में दबंग खदान संचालक द्वारा असलहों के दम पर किसानों के खेतों से जबरदस्ती मोरंग निकाल कर किसानों के खेतों को गड्ढों में तब्दील किए जाने को लेकर पथरी गांव के किसान

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए पीड़ित किसान

सियाराम पुत्र मुरली, मनमोहन पुत्र दसवा, राजरानी पत्नी दसवा राम बच्चन पुत्र दसवा ने जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप के कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पूर्व में जिन खेतों की नाप कराकर पुलिस, राजस्व और खनिज की टीम ने खेतों को खाली कराया था, अब उन्ही खेतों को फिर से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील कर मोरंग निकाली जा रही है। वहीं आगे बताया कि गाटा संख्या 72/45 जो सियाराम आदि के नाम खेत हैं, वहां खेतों में बालू का अवैध खनन खुलेआम किया जा रहा है, इससे खेत खराब हो रहे हैं और जब नदी में बाढ़ आएगी तो हमारे पूरे खेत पानी की कटान से नदी में ही मिल जाएंगे और हम भूमिहीन हो जाएंगे। किसानों ने बताया कि 11 दिसंबर को जब अपने खेत देखने नदी के पास गए तो वहां मौजूद निखिल शर्मा ने कहा कि हम में से कोई एक मशीन के नीचे दबकर मर जाएंगे तो पूरा दोष तुम लोगों के ऊपर आ जाएगा, ऐसे में किसानों ने अधिकारियों से खेत की रक्षा की गुहार लगाई है। वहीं सियाराम के नाती लाल बहादुर ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि टीम गठित कर जल्द ही खेत की नाप कराकर अवैध खनन पाए जाने पर कठोर कार्रवाई पट्टाधारक पर की जाएगी। लालबहादुर ने बताया कि हमारे खेत खंड संख्या 2 व खंड संख्या 3 के बीच स्थित हैं। ऐसे में खदान संचालक दबंगई के बल पर खेतों से मोरंग निकाल रहा है। वहीं तहसीलदार सदर राधेश्याम सिंह ने कहा कि टीम गठित की जा रही है, किसानों की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment