Pages

Thursday, December 12, 2024

जल प्रहरी सम्मान से राजधानी में सम्मानित होंगे सुरेश

जल पुरुष राजेंद्र के साथ राजस्थान के अलवर और जयपुर में किया काम

वर्षा जल संग्रहण करने के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा काम

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा तहसील क्षेत्र के तेंदुरा गांव में रहने वाले सुरेश रैकवार को जल संरक्षण और नदियों को बचाने के लिए किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए 18 दिसंबर को दिल्ली में जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके 25 वर्षों के सतत प्रयासों और समर्पण का परिणाम है। सुरेश रैकवार ने जल पुरुष राजेंद्र सिंह के साथ राजस्थान के अलवर और जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के अनेक प्रकल्पों में भागीदारी की है। उन्होंने जोहड़, तालाब, फार्म पॉंड और वॉटर टैंक का निर्माण कर सूखा प्रभावित क्षेत्रों में जल संकट कम करने

जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सुरेश रैकवार व अन्य

में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों, किसानों और युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया है। वर्तमान में सुरेश रैकवार तरुण भारत संघ के साथ मिलकर जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उन सभी का है जिन्होंने उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इसे प्रकृति और जल संरक्षण को समर्पित सम्मान बताया। सुरेश रैकवार के प्रयासों ने न केवल जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाए हैं,


बल्कि अगली पीढ़ी को भी जल संरक्षण की ओर प्रेरित किया है। यह सम्मान उनके संघर्ष और निष्ठा को पहचान दिलाने वाला है। लोगों का कहना है कि सुरेश रैकवार ने जल संरक्षण और नदियों को बचाने के लिए विशेष कार्य किए हैं। उन्होंने गांवों में भ्रमण करते हुए लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का काम भी बड़ी मेहनत के साथ किया है। मालूम हो कि राजस्थान के अलवर और जयपुर इलाके में गांवों का भ्रमण करते हुए जल संरक्षण के प्रति काम किया।


No comments:

Post a Comment