Pages

Sunday, December 1, 2024

आंखों पर काली पट्टी: बिना हेलमेट दौड़ीं बाइकें

जादूगर की सह पर बाइक रैली के नाम पर तोड़े ट्रैफिक नियम, पुलिस बनी मूकदर्शक

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नवंबर माह भर चलने वाले यातायात जागरूकता अभियान के समापन दिवस पर मऊ थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का खुला उल्लंघन देखने को मिला। जागरूकता फैलाने के नाम पर आयोजित एक बाइक रैली ने नियमों को ताक पर रखकर काली पट्टी बांधकर बाइक चलाई। पुलिस की भूमिका तमाशबीन से ज्यादा कुछ नजर नहीं आई। ये मामला मऊ कस्बे का है। जहां जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने अपने शो की शुरुआत अनोखी बाइक रैली से की। रैली में मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रैली की शुरुआत जादूगर ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर की। बिना हेलमेट पहने जादूगर के साथ कई अन्य बाइक सवार कस्बे की सड़कों पर दौड़ते नजर आये।

 काली पट्टी बांध बाइक चलाते जादूगर।

रैली में यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। न केवल जादूगर, बल्कि अन्य बाइक सवार भी बिना हेलमेट के थे। कई बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे। कुछ तो वाहन चलाते हुए वीडियो बनाने में व्यस्त थे। चैंकाने वाली बात ये रही कि रैली दौरान मऊ थाना पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बनी रही। स्थानीय लोगों ने इस घटना को जागरूकता अभियान की विफलता करार दिया। घटना के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि जादूगर व आयोजन कर्ताओं पर कार्रवाई होगी या नहीं।


No comments:

Post a Comment