जिले की तीन फिल्में होंगी प्रदर्शित, मप्र सीएम करेंगे शुभारंभ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बुंदेलखंड के लिए गर्व का क्षण लेकर आ रहा है। जिले में बनी तीन फिल्में सपना देखा है हमने, कालीघाट व बुनियाद फेस्टिवल में प्रदर्शित होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मप्र मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। फेस्टिवल को दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना को समर्पित किया जायेगा। रविवार को फेस्टिवल उप्र प्रभारी/बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि ये आयोजन पांच से 11 दिसंबर तक चलेगा। मुंबई की फिल्मी हस्तियों के साथ यहां बुंदेलखंड की कला-संस्कृति का जलवा बिखरेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देना है। जिले के पाठा क्षेत्र के प्राथमिक
![]() |
| बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह। |
विद्यालय बंभिया के बच्चों ने स्वच्छता पर बनाई फिल्म सपना देखा है हमने, विशेष आकर्षण होगी। इसके साथ ही शॉर्ट फिल्म बुनियाद व कालीघाट दर्शकों के बीच दिखाई जायेगी। इन फिल्मों से जुड़े कलाकारों व निर्देशकों को फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। हर दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें बुंदेलखंड की परंपरागत प्रस्तुतियों के साथ मुंबई की झलक देखने को मिलेगी। मंच पर न केवल फिल्मी सितारे, बल्कि उप्र-मप्र के मंत्री व केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे। बुंदेलखंड की धरोहर व संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर लाने का ये प्रयास क्षेत्र के विकास व पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

No comments:
Post a Comment