Pages

Sunday, December 22, 2024

नाले में उतराता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

कोतवाली परिसर के बाहर स्थित है नाला, फारेंसिक टीम ने लिए नमूने

पुलिस का दावा : शराब के नशे में नाले में गिरक हुई युवक की मौत

नरैनी, के एस दुबे । कोतवाली परिसर के बाहर स्थित नाले के पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता मिला। इलाकाई लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और नमूने भरे। लोगों का कहना है कि हत्या करने के बाद युवक का शव नाले में फेंका गया है। जबकि पुलिस का दावा है कि शराब के नशे में नाले में गिर जाने से युवक

मौके पर मौजूद लोगों की भीड़

की मौत हुई है। कस्बा स्थित कोतवाली परिसर के बाहर स्थित नाले में रविवार सुबह 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव उताराता लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सड़क पटरी पर दुकान लगाने वाली महिला की नजर पड़ी तो उसने लोगों को जानकारी दी। धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राममोहन राय व कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए और लोगों से पूछतांछ की। लगभग एक घंटे बाद पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर कर बारीकी से जांच करते हुए नमूने लिए। नाले में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ मौके पर
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मी

इकट्ठा हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को नाले के बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका गया है। जबकि कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने दावा किया कि शराब के नशे में नाले में गिर जाने पर युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।


No comments:

Post a Comment