Pages

Sunday, December 22, 2024

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणित मेले का हुआ आयोजन

महान गणितज्ञ रामानुजम के जन्म दिवस पर आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं

बांदा, के एस दुबे । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को रामानुजम के जन्म दिवस पर गणित मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवानदास गुप्ता रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र पाठक जिला संघ चालक ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, तरुण खरे जिला संयोजक आरोग्य भारती, अवधेश द्विवेदी, नारायण तिवारी, महेश मिश्रा मौजूद रहे। गणित की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी उपलक्ष्य में छात्रों द्वारा हस्तलिखित पुस्तक सतत साधना का विमोचन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक एसपी कुशवाहा जी गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज संजय तिवारी, प्रधानाचार्य राजा देवी इंटर कॉलेज रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के आचार्य मनोज तिवारी रहे। सीजेएम श्री गुप्ता ने कहा कि विद्या मंदिर में इस प्रकार के कार्यक्रम

ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बढ़ता है छात्र-छात्राओं का मनोबल सीजेएम

आयोजित करके विद्यालय के छात्रों का मनोबल बढ़ाया जाता है। महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन परिचय सहित उनके द्वारा कृत कार्यों को याद करते हुए बताया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में से उल्टी गिनती प्रतियोगिता उपेंद्र, पहाड़ा प्रतियोगिता अजय अवस्थी की गणित प्रदर्श प्रतियोगिता विनीत जी गणित चार्ट प्रतियोगिता पवन कुमार त्रिपाठी, चित्रकला प्रतियोगिता लालमन, रंगोली प्रतियोगिता धीरेंद्र, कविता प्रतियोगिता अरुण कश्यप, भाषण प्रतियोगिता कंचन निबंध प्रतियोगिता अमित शर्मा जी मापन प्रतियोगिता रवि, दुकान प्रतियोगिता शैलेंद्र, राम भारत पुरस्कार वितरण महेश मिश्रा रहे। इस कार्यक्रम में नगर के विद्या भारती के सभी विद्यालय के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय में अभिभावक गोष्ठी जी का भी आयोजन किया गया। इसके संयोजक शैलेंद्र सिंह जी रहे। इस गोष्ठी में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अवधेश कुमार द्विवेदी ने अभिभावकों को उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें संतुष्ट किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आचार्य राजेंद्र अग्रवाल ने भी संबोधन किया।


No comments:

Post a Comment