पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में चयनित छात्रों के शैक्षिक भ्रमण को बीएसए बीके शर्मा ने बसों को हरीझंडी दिखाकर प्रयागराज रवाना किया। सोमवार को बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को हुई राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया था। पुरस्कृत बच्चों के शैक्षिक उन्नयन को शैक्षिक भ्रमण टूर को प्रयागराज भेजा गया। इससे बच्चे वहां की ऐतिहासिक जानकरी प्राप्त करेंगे। शैक्षिक भमण के लिए ओरा, इटौरा, अर्जुनपुर, तौरा, लमियारी, गडौली, बक्टा खुर्द, खोपा, भदेदू, कलवारा खुर्द, बालापुर खालसा समेत दर्जनों विद्यालय से 90 बच्चों को एक दिवसीय टूर पहाड़ी से प्रयागराज रवाना हुआ। छात्र वैज्ञानिक, ऐतिहासिक धरोहरों, संग्रहालयों, तारा मण्डल, आनन्द भवन का
बस को हरीझंडी दिखाते बीएसए। |
भ्रमण करेंगे। बच्चों की सुरक्षा व टूर सम्पन्न कराने को एक नोडल शिक्षक व सात सदस्य शिक्षकों का दल रवाना हुआ। छात्रों के भ्रमण बाद निबंध प्रतियोगिता होगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। खंड शिक्षाधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार ने बताया की शैक्षिक भ्रमण में अभिभावकों की सहमति से छात्रों को भेजा गया है। सभी छात्रों को शर्ट, पेन, बैग, कॉपी, कैप आदि सामग्री दी गयी हैं। छात्र अपने अनुभव व ज्ञान की बातों को भ्रमण के दौरान नोट कर सकें। शैक्षिक भ्रमण में नोडल शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह, कधई प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, दीपिका सिंह, उमेश सिंह, पुष्पराज सिंह, रामनारायण साहू, नेहा द्विवेदी, दीपमाला की देखरेख मे संचालित हुई।
No comments:
Post a Comment