Pages

Monday, December 9, 2024

डीएम ने जनसुनवाई में सुनी समस्यायें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशणप्पा जीएन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई दौरान मौजूद लोगों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शासन की मंशानुसार गुणवत्ता से निस्तारण के निर्देश दिये। सोमवार को जनसुनवाई में डीएम ने कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करायें। जनसुनवाई में जो समस्या आ रही है, उसका निस्तारण समय से करायें। लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। जनसुनवाई दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद मौजूद रहे।

समस्या सुनते डीएम।

एसपी ने सुनी समस्यायें

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई दौरान आये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर जल्द निस्तारण को प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये।


No comments:

Post a Comment