शिविर में बच्चों ने नशा न करने की ली शपथ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीनदयाल शोध संस्थान के गांव-गांव लगाये जा रहे बाल शिविर के तहत शनिवार को चोरहा पैकौरा गांव में आयोजित तीन दिवसीय बाल शिविर का समापन व प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डॉ पंकज सिंह, शिविराधिकारी अजीत शुक्ला, प्रधान अवधेश यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय के रविशंकर, मदन सिंह की मौजूदगी में बाल शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। तीन दिवसीय शिविर में चोरहा-पैकौरा, सिकरी अमान, भदेवरा, भभेंट, करौदीकला व नौनागर गांव के बच्चों ने हिस्सा ली। 42 बालक, 31 बालिकायें शामिल हुए। बच्चों को शारीरिक, बौद्धिक विकास की दृष्टि से नई पीढ़ी को बाल शिविर से बच्चों ने विभिन्न विविध आयामों को हंसते खेलते सरलता से सीखा समझा। राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि बालकों के अन्दर छिपी प्रतिभा का
शिविर में छात्रों को पुरस्कृत करते शिक्षक। |
आंकलन कर उसका समुचित विकास करना ही शिविर का उद्देश्य है। बाल शिविर में जो बच्चे सीख रहे हैं, उनसे उन्हें एक जीवन दिशा मिल रही है। बच्चे अपना जीवन न भटकायें और यहां जो शारीरिक, बौद्धिक के माध्यम से जो बातें सीख रहे हैं। उसे स्वयं करते रहना तथा अपने-अपने स्कूलों में बच्चों को सिखाना है। शिविर संयोजक जितेन्द्र सिंह व श्रीमती बबिता सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में दस से 14 वर्ष के बालक बालिकायें सहभागी रहे है। शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कला एवं विज्ञान के विषयों को भी शामिल किया गया है। बाल शिविर में जागरूकता को बोघ वाक्य, स्वच्छता, तुलसी पौधा, गीत अभ्यास, योग, प्राणायाम, खेल, व्यायाम, पीटी, पिरामिड, नियुद्ध, डम्बल, प्रभातफेरी निकालना आदि गतिविधियां छोटे-छोटे भैया लोगों तीन दिन तक गांव मे ही रहकर प्रातः स्मरण से लेकर रात्रिकालीन तक सुचारू सम्पन्न कराई। इसके अतिरिक्त नशामुक्ति अभियान के तहत बच्चों ने अपने जीवन में नशा न करने की सामूहिक शपथ भी ली। सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने का निश्चय किया। शिविर में दीनदयाल शोध संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल सिंह, परमानन्द विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण जी, समाज शिल्पी दंपत्ति मनोज त्रिपाठी, श्रीमती पद्मा त्रिपाठी एवं राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment