Pages

Friday, December 20, 2024

शिविर लगाकर समस्याओं का कराया जा रहा निस्तारण

अब तक 362 ग्राम पंचायतों में लगा शिविर 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्रराज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के निर्देश के क्रम में प्रतिदिन लगभग 181 ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन हो रहा है। जिसमें सभी की समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक 362 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन हो चुका है। शिविर में संबंधित अधिकारी व

शिविर लगाकर ग्रामीणों की शिकायत सुनते अधिकारी।

कर्मचारी पहुंच रहे हैं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो रहे हैं। ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया जा रहा हैं। जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर नहीं हो पा रहा है उनकी प्राथमिकता पर जांच करते हुए शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उन्होने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन विधिवत किया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment