Pages

Friday, December 20, 2024

व्यापार मंडल ने एसपी समेत पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

पर्वों को सकुशल संपन्न करवाने व बेहतर पुलसिंग को लेकर दिया सम्मान

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद के साथ-साथ शहर में हिंदू मुस्लिम के समस्त पर्वों को पुलिस प्रशाशन द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न करवाए जाने को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मान करने के उपरांत जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल व महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, महामंत्री रिजवान डियर, जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी व युवा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्त ने संयुक्त रूप से जानकारी में बताया कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अगुवाई में व अपर पुलिस अधीक्षक विजयशंकर मिश के उचित निर्देशन में समूचे जनपद में पूर्व में हिंदू मुस्लिम के समस्त पर्वों को भाईचारे एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जाने को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में एसपी धवल जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र सहित सदर क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे, शहर कोतवाल तारकेश्वर राय, राधानगर थाना

एसपी धवल जायसवाल को शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते व्यापारी नेता।

प्रभारी रमेश पटेल को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक सिंह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम सम्पूर्ण जिले में स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। खागा व्यापार मंडल ने खागा तहसील व पुलिस अधिकारियो को सम्मानित किया। हथगाम में भी इसी तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिशीघ्र बिंदकी, किशनपुर एवं प्रेमनगर व्यापार मंडल भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करके अधिकारियों को सम्मानित करेगा। इस अवसर प्रदेश संगठन मंत्री डॉ ओमप्रकाश गुप्त, शहर महामंत्री दीपक साहू, उपाध्यक्ष राजू, जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, खागा व्यापार मंडल के संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज, युवा व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष धरम सिंह, जिला महामंत्री राघवेंद्र द्विवेदी, अजय द्विवेदी, विकास यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment