खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ अंबेडकर पार्क न्यून गढ़ी में पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह की 8 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अटेवा के लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ रामाशीष सिंह शहीद हो गए थे। अटेवा प्रति वर्ष उनकी स्मृति को पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि साथियों आज ही वह मनहूस दिन है। जिस दिन लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की लाठी चार्ज में हमारे एक शिक्षक साथी ने पुरानी पेंशन के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया। हम सब पुरानी पेंशन के लिए लगातार कई वर्षों से संघर्ष करते चले आ रहे हैं, जिसके परिणाम कुछ प्राप्त हो रहे हैं किंतु हमको सिर्फ और सिर्फ चाहिए पुरानी पेंशन। जिला सह संयोजक (महिला प्रकोष्ठ) विजय रत्ना ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए सरकार टालमटोल कर रही है। कभी संसोधन के नाम पर यूपीएस लाती है। जिसका कारण सिर्फ हम लोगों की एकता का न होना है जिस दिन समस्त शिक्षक कर्मचारी एकजुट होकर अपने हक के लिए अपने भविष्य के लिए अपने बुढ़ापे के लिए सड़कों पर आ जाएगा। उस दिन किसी भी सरकार में यह कूबल नहीं है कि वह पुरानी पेंशन न दे सके। तहसील संयोजक राजीव कुमार सिंह ने
शहीद डा. रामाशीष को श्रद्धांजलि देते अटेवा के पदाधिकारी। |
कहा कि लोकतंत्र में जनबल और वोट का बहुत ही महत्व है। जिला संगठन मंत्री तरुण सिंह ने कहा कि डॉ रामाशीष सिंह की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब संकल्प ले कि पुरानी पेंशन के लड़ाई हम सब पुरानी पेंशन की प्राप्ति तक लड़ते रहेंगे। डॉ रामाशीष सिंह के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। निश्चित ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नंदलाल, कमल, ध्यान सिंह, राजीव कुमार सिंह, सूर्यभान गौतम, वीरभान, कमलेश सिंह, आशीष कुमार, उदयभान, कुलतेज, अमर सिंह, इन्द्रसेन, डॉ श्रवण कुमार शास्त्री, बृजेश कुमार मौर्य, लाल सिंह, संतलाल, उमेश मौर्य, राजेन्द्र कुमार, सुभाष राय, अनुपमा, उमेश चंद्र गुप्ता, प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment