अब हाईवे किनारे भी दिखाई नहीं देगी गंदगी : देवहूती
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी वर्ष 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू कर रखा है। जिसका निरीक्षण करते हुए ईओ देवहूती पाण्डेय ने कहा कि अब हाईवे किनारे भी गंदगी दिखाई नहीं देगी। गुरूवार की सुबह से सफाई कर्मी नगर के साथ-साथ हाईवे किनारे साफ-सफाई व्यवस्था में जुटे रहे। सफाई अभियान का निरीक्षण करने अधिशाषी अधिकारी देवहूती पांडेय पहुंची। उन्होने नगर में चल रहे विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने हाइवे और जीटी रोड के किनारे की सफाई
सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करतीं ईओ। |
व्यवस्था को परखा और अधिकारियों को स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने हाइवे और जीटी रोड पर स्थित दुकानदारों से बातचीत की। उन्हें अपने आसपास कचरा न फैलाने की सख्त हिदायत दी। साथ ही, उन्होंने दुकानदारों से पालीथीन के उपयोग को बंद करने और अपनी दुकानों के पास डस्टबिन रखने की अपील की। ताकि कचरा सड़कों पर न फैले। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के मद्देनजर स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे नगरवासियों और आने वाले श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके। देवहूती पांडेय ने नगरवासियों से भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया और कहा कि यह अभियान नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
No comments:
Post a Comment