Pages

Thursday, December 12, 2024

सर्दी की दस्तक से सज गया गर्म कपड़ों का बाजार

दिन में कुछ राहत तो सुबह-शाम पड़ रही सर्दी

शहर की मुख्य सड़कों के किनारे गर्म कपड़ों की बिक्री 

फतेहपुर, मो. शमशाद । बढ़ती सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़ों का बाजार भी सज गया है। मेन रोड से लेकर मुख्य बाजार तक स्वेटर, जैकेट से लेकर टोपा, मफलर आदि की दुकानें सज गई हैं। वहीं शुरूआती दिनों में ही ठंड का असर दिखने से कारोबारी भी बेहद खुश हैं। दीपावली के बाद से सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है हालांकि दिन में धूप निकल रही है, इधर, दो दिनों से गलन भरी हवाओं के कारण पारा 7 डिग्री तक पहुंच जाने से मौसम और ठंडा हो रहा है। मौसम के करवट लेने से सुबह बादलों की धुंध के साथ बढ़ी सर्दी ने लोगों को गर्म कपड़े पहनकर घर से निकलने पर मजबूर कर दिया। दुकानदारों ने भी स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपियों की दुकानें सजा ली हैं। उधर, मेन बाजार में भी गर्म कपड़ों का स्टॉक मंगाया जा रहा है। शुरूआत में ही सर्दी बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खुशी से खिल गए हैं।

फुटपाथ पर लगी गर्म कपड़ों की दुकान।

लेदर जकैट पसंद कर रहे युवा

दुकानदार रवि सविता ने बताया कि 500 से लेकर 2000 तक के स्वेटर और जैकेट हैं। युवा लेदर लुक जैकेट ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं महिलाओं के लिए शॉल, जैकेट, कुर्ती और ऊनी लैगिंग हैं। मौसम का मिजाज देखते हुए इस बार काम अच्छा होने की उम्मीद है।

सड़कों पर लगी गर्म कपड़ों की दुकानें 

शुरूआती ठंड गर्म कपड़ा कारोबार के लिए बेहद अच्छी है। पिछले सालों में दिसंबर के अंत में सर्दी होती थी, लेकिन इस बार शुरूआत में ठंडक होने से दुकानदारी अच्छी होने का अनुमान है। यही कारण है कि शहर के प्रमुख सड़कों के किनारे गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई हैं। दुकानदार ग्राहकों को आफर भी देने लगे हैं। शहर के बीएसएनएल कार्यालय के समीप, आईटीआई रोड, बिंदकी बस स्टाप रोड समेत अन्य स्थानों में दुकाने सजी नजर आईं।


No comments:

Post a Comment